मुंबई/ दि. 10- अब से तीन माह बाद होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव हेतु आयोग ने सोमवार को मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रदेश के सभी जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. चुनाव तैयारियों की जानकारी लेने के साथ आयोग ने कुछ खास निर्देश प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को दिए.
बैठक में भारत चुनाव आयोग के वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त धर्मेन्द्र शर्मा, नीतेश व्यास, चुनाव उपायुक्त हिर्देश कुमार, वरिष्ठ प्रधान सचिव (मतदाता सूची) एन एन बुटोलिया, महाराष्ट्र हेतु नियुक्त सचिव सुमनकुमार दास, सचिव पवन दीवान और राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोक्कलिंगम उपस्थित थे.
समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में जिलाधिकारी और जिला चुनाव अधिकारी ने किए गये कामकाज की जानकारी दी. प्रेजेंटेशन किया. आयोग के सदस्यों ने जिलाधिकारी को विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढाने सभी कदम उठाने कहा. तद हेतु मतदाता सूची अपडेट करने, नये मतदान केन्द्र स्थापित करने, मतदाता कार्ड की छपाई और उसका वितरण बराबर करने तथा सभी प्रलंबित शिकायतों को हल करने के निर्देश दिए.