अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

27 को विप की 5 रिक्त सीटों पर चुनाव

मुंबई/दि. 3 – विधानसभा चुनाव पश्चात अब विधान परिषद की रिक्त रहनेवाली 5 सीटों हेतु चुनाव कराने की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है. जिसके अनुसार आगामी 27 मार्च को इन रिक्त सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इस चुनाव में केवल विधायकों को ही बतौर मतदाता मतदान करने का अवसर मिलेगा. साथ ही राज्य में इस समय भाजपा व महायुति के पास स्पष्ट बहुमत रहने के चलते इन पांच सीटों में तीन सीटों पर भाजपा तथा दो सीटों पर अजित पवार गुट वाली राकांपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के प्रत्याशियों का चुना जाना तय है. ऐसे में अब इस बात को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है कि, महायुति के घटक दलों द्वारा इन सीटों पर अपने किन प्रत्याशियों को मौका दिया जाता है.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रवीण दटके, गोपीचंद पडलकर व रमेश कराड, शिंदे गुट वाली शिवसेना के आमशा पडावी व अजित पवार गुट वाली राकांपा के राजेश विटेकर के विजयी हो जाने के चलते इन सदस्यों की विधान परिषद में सीटें रिक्त हो गई है. ऐसे में अब इन रिक्त सीटों के लिए तीनों दलों की ओर से किसे मौका मिलता है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.
इन सीटों पर चुनाव कराने हेतु निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित चुनावी कार्यक्रम के तहत 10 मार्च से 17 मार्च के बीच नामांकन प्रक्रिया चलेगी तथा 18 मार्च को नामांकनों की पडताल होगी. इसके उपरांत 20 मार्च तक नामांकन पीछे लिए जा सकेंगे और फिर 27 मार्च को विधान परिषद की पांच सीटों हेतु चुनाव कराया जाएगा.

Back to top button