अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विधान परिषद की 11 सीटों का चुनाव निर्विरोध?

दल जुटे नाम तय करने में

* महायुति के सर्वाधिक 9 सदस्य चुने जाएंगे
नागपुर/दि.22 – विधानसभा चुनाव के तीन माह पहले आगामी 2 जुलाई को होने जा रहे विधान परिषद के 11 स्थानों का चुनाव निर्विरोध कराये जाने की तैयारी दोनों पक्ष और विपक्ष की ओर से हो रही है. राजनीतिक दल सत्ताधारी हो या विपक्ष अभी उच्च सदन के सदस्यों के चुनाव में ताकत खर्च करने के मूड में नहीं है. सत्ताधारी दल को अधिक सीटें मिल सकती है. प्रत्येक विधायक चुनने के लिए 23 विधानसभा सदस्यों की आवश्यकता होनी है.
भाजपा के 103, राकांपा अजीत गट के 40, शिवसेना शिंदे गट के 38 ऐसे 181 सदस्य होने से 8-9 विधायक चुने जा सकते हैं. कांग्रेस के पास 37, शिवसेना उद्धव के पास 15 और राकांपा शरद पवार के 10 विधायक होने से उनके भी 2 सदस्य आसानी से चुने जा सकते हैं.
प्रदेश के सदन में 14 सीटें रिक्त है. फिलहाल सदन संख्या 274 है. विजयी उम्मीदवार के लिए 23 का कोटा है. भाजपा के 5 उम्मीदवार एमएलसी चुने जा सकते हैं. इसलिए जोरदार लॉबिंग हो रही है. पार्टी ने विधानसभ चुनाव को ध्यान में रखकर रणनीति बनानी शुरु कर दी है. उस दृष्टि से क्षेत्र के नेताओं को अवसर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button