अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

सिंदखेड राजा में बदला चुनावी चित्र

राजेंद्र के विरूध्द भतीजी गायत्री शिंगणे

* बारामती, अहेरी जैसा पारिवारिक मुकाबला
बुलढाणा/ दि. 25- राकांपा में विभाजन पश्चात बारामती से लेकर गडचिरोली जिले तक परिवारों में राजकीय टक्कर देखने मिल रही है. कुछ ऐसा ही चित्र बुलढाणा जिले की सिंदखेड राजा सीट से देखने मिल सकता है. अजीत पवार राकांपा के राजेंद्र शिंगणे की टक्कर में राकांपा शरद पवार ने शिंगणे की भतीजी गायत्री शिंगणे को मैदान में उतारने का निर्णय किया है. इस तरह की खबर आज दोपहर प्राप्त हो रही थी.
याद दिला दे कि अजीत पवार का मुकाबल बारामती में उनके भतीजे युगेन्द्र से होने जा रहा है. ऐसे ही अहेरी सीट पर मंत्री धर्मराव आत्राम की टक्कर उन्हीं के राजघराने की सुपुत्री भाग्यश्री से होने वाली हैै. इसी कडी में अब सिंदखेड राजा का नाम जुडता प्रतीत हो रहा है. गायत्री शिंगणे ने निर्वाचन क्षेत्र का सघन दौरा करने के साथ प्रश्न उछाला कि डॉ. राजेंद्र शिंगणे ने गत 25 वर्षो में 5 विकास काम भी किए हो तो बताएं ? शिंगणे ने पिछले चुनाव में शिवसेना के शशिकांत खेडेकर को 8938 वोट से मात दी थी. इस बार उनकी टक्कर भतीजी से होने वाली है.

Related Articles

Back to top button