विधान परिषद की 11 सीटों का चुनाव कार्यक्रम घोषित
सभी दलों में उम्मीदवारी को लेकर उत्सुकता
* 25 जून से नामांकन
मुंबई/दि.18 – विधानसभा चुनाव से पहले राज्य विधान परिषद की 11 सीटों का चुनाव कार्यक्रम आज घोषित हो गया. जिससे उच्च सदन में जाने वाले नये सदस्यों के नामों को लेकर सभी पार्टियों में उत्सुकता देखी जा रही है. स्पष्ट है कि, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही उच्च सदन की उम्मीदवारी तय होगी. इस बीच घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 25 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी.
* यह सदस्य होंगे निवृत्त
उल्लेखनीय है कि, विधान परिषद के 11 सदस्य अगले माह 27 जुलाई को निवृत्त होने जा रहे हैं. उनमें भाजपा के विजय गिरकर, नीलय नाइक, डॉ. मनीषा कायंदे, अब्दूल्ला दुरानी, कांग्रेस से डॉ. वजाहत मिर्जा, डॉ. प्रज्ञा सावंत, शिवसेना से अनिल परब, रमेश पाटिल, रामराव पाटिल मसाप के महादेव जानकर और जयंत पाटिल का समावेश है.
* ऐसा है चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने विधान परिषद के 11 स्थानों हेतु कार्यक्रम घोषित किया है. विधानसभा सदस्य इन विधान परिषद सदस्यों का चुनाव करते हैं. जिसके लिए 25 जून से 2 जुलाई दौरान नामांकन भरे जाएंगे. 5 जुलाई को नाम पीछे लिये जा सकते हैं. जरुरत पडी तो 12 जुलाई को सुबह 9 से 4 बजे दौरान मतदान होगा. उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना होगी.
* भाजपा से पोटे को पुन: चान्स!
उच्च सदन के 11 स्थानों हेतु होने जा रहे नये सदस्यों का चुनाव विधानसभा के सदस्य करेंगे. ऐसे मेें महायुति से कुछ नामों पर विचार हो रहा है. अमरावतीशहर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रवीण पोटे को पार्टी पुन: उच्च सदन में सदस्य बनाकर भेज सकती है. इस बात के संकेत भाजपा सूत्र दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, विधानसभा में 104 सदस्यों के साथ भाजपा सबसे बडा दल है. उसके 4 सदस्य उच्च सदन में जा सकते हैं. यह भी याद दिला दे कि, प्रवीण पोटे अमरावती स्थानीय निकाय विधान परिषद सीट से विधायक हैं. उनका कार्यकाल अतिशीघ्र पूर्ण होने वाला है.