मुंबई/दि.8 – आगामी 7 जुलाई 2024 को विधान परिषद के 4 सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. जिनमें मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा नाशिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीटों का समावेश है. जिसे ध्यान में रखते हुए इन चारों निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. जिसके मुताबिक इन चारों सीटों के लिए आगामी 10 जून को वोटींग होगी.
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन भरने की प्रक्रिया 15 मई से शुरु होगी, जो 22 मई तक चलेगी. 22 मई तक मिले नामांकनों की पडताल 24 मई को होगी और 27 मई को नामांकन पीछे लिये जा सकेंगे. जिसके बाद 10 जून को सुबह 8 से दोपहर 4 बजे तक मतदान होगा और 13 जून को मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जाएंगे.