अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई-पुणे के बीच दौडेगी इलेक्ट्रिक बस

मुंबई/दि.20- बेस्ट प्रशासन की ओर से ई-बसेस दौड रही है. इसी आधार पर अब मुंबई- पुणे जैसे लंबे रास्ते पर भी इलेक्ट्रिक बसेस दौडेगी. ऐसी जानकारी केंद्रीय भू परिवहन व महामार्ग मंत्री नितीन गडकरी ने दी. उन्होनें बताया कि केंद्र सरकार आने वाले पांच वर्ष में भारत के सभी शहरों में व दिल्ली-शिमला, दिल्ली-चंडीगढ तथा मुंबई-पुणे जैसे लंबे मार्ग पर इलेक्ट्रिक बसेस शुरू करने की योजना बना रही है.
एक अखबार को दी गई मुलाकात में नितीन गडकरी ने भारत में शुरू होने वाली इलेक्ट्रानिक बस के बारे में कहा. गडकरी ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन में रहने वाली लिथियम की बैटरी की किमत में कमी होने के चलते यात्री किराया भी कम होगा. इसके साथ ही सबसे बडा लाभ बढता प्रदुषण को रोकने में मदद मिलेगी. हाल ही में लिथियम-आयर्न बैटरी की किमत 112 डॉलर्स प्रती किलोवैट है. इसके पहले 150 डॉलर्स थी. इसके साथ ही बैटरी की किमतों में कमी होने के चलते बैटरी 100 डॉलर्स पहुंचेगी तब इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल-डिजल के वाहनों से ज्यादा संख्या में सभी ओर दिखाई देगें. पेेट्रोल वाहन पर आप महिने में 20 से 25 हजार रुपये खर्च करते है. मगर इलेक्ट्रिक वाहन पर केवल 10 प्रतिशत यानी दो से तीन हजार रुपये ही खर्च करना पडेगा. देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में तेजी से वातावरण बन रहा है. फिलहाल अनेक कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का उत्पादन कर रही है. सरकार की ओर से भी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी को प्रोत्साहन दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button