अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

1 अप्रैल से घटेगा विद्युत बिल

महवितरण, अदानी, टाटा व बेस्ट की नई विद्युत दरों को आयोग से मिली मंजूरी

* स्मार्ट मीटर लगवाने वाले ग्राहकों को दो स्लैब में मिलेगी विशेष सहुलियत
मुंबई /दि.28- राज्य के घरेलू, औद्योगिक व वाणिज्यीक विद्युत उपभोक्ताओं को एक बडी राहत मिलने जा रही है. जिसके तहत आगामी 1 अप्रैल से विद्युत बिल की दरे कम होनेवाली है. राज्य विद्युत नियामक आयोग ने महावितरण, टाटा, अदानी व बेस्ट सहित अन्य विद्युत वितरण कंपनियों की नई दरों को लागू करने हेतु शुक्रवार की रात मंजूरी दे दी. इसके तहत स्मार्ट मीटर (टीओडी) लगवाने वाले औद्योगिक व वाणिज्यीक ग्राहकों सुबह 9 से शाम 5 बजे तक तथा रात 12 से सुबह 6 बजे तक विद्युत प्रयोग पर 10 से 30 फीसद विद्युत दर की सहुलियत मिलेगी. वहीं शाम 5 से रात 10-12 बजे तक विद्युत प्रयोग हेतु 20 फीसद अतिरिक्त रकम अदा करनी होगी, यानी विद्युत ग्राहकों को एक हाथ से दिया जानेवाला लाभ दूसरे हाथ से निकाल लिया जाएगा.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से महावितरण व अदानी कंपनी की विद्युत दरों में औसत 10 फीसद, टाटा कंपनी की विद्युत दरों में 18 फीसद व बेस्ट की विद्युत दरों में 9.82 फीसद की कमी की जाएगी. साथ ही अगले 5 वर्षों के दौरान अपारंपरिक क्षेत्र में सौर व अन्य सस्ती बिजली उपलब्ध होने के चलते विद्युत दरें कम की जाएंगी. वहीं कृषि ग्राहकों हेतु औद्योगिक, वाणिज्यीक व अन्य ग्राहकों पर लगनेवाले क्रॉस सबसीडी के बोझ को 1 अप्रैल से अगले 5 वर्ष के दौरान चरणबद्ध तरीके से कम किया जाएगा. इस वजह से भी विद्युत दरें कम होकर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. राज्य में पर्यटन को गतिमान करने हेतु निवासी होटल व गेस्ट हाऊस को वाणिज्यीक की बजाए औद्योगिक ग्राहकों की श्रेणी में डाला गया है. जिससे उनके विद्युत बिल में अच्छी-खासी कमी आकर उन्हें राहत मिलेगी.

Back to top button