अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

दिवाली पर 20 प्रतिशत बढा रोजगार

देशभर में लॉजिस्टीक से लेकर मेहमान नवाजी तक

* 25 से 70 प्रतिशत तक बढोत्तरी
नागपुर/दि.31- त्यौहारों के सीजन में सबसे बडा पर्व दिवाली रहता है. यह ऐसा त्यौहार जिसमें मिट्टी से लेकर सोना चांदी तक प्रत्येक वस्तु, धातु का कारोबार होता है. क्रय-विक्रय होता है. हाल के वर्षो के चलन के अनुसार सेवा क्षेत्र में भी इन दिनों कामकाज बढ जाता है. जिससे एक अंदाज के अनुसार इस बार दिवाली पर 20 प्रतिशत रोजगार बढे हैं. उसमें भी लॉजिस्टीक प्रक्रिया में सर्वाधिक 70 प्रतिशत काम बढा है. जिससे ताजा सर्वे में 21 लाख 60 हजार नये रोजगार उपलब्ध होने की बात कही गई है. इस सीजन में कर्मचारियों को 15 से 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन देने की भी जानकारी सर्वेक्षण में कही गई है.
आतिथ्य क्षेत्र में 30 प्रतिशत
सर्वेक्षण के अनुसार बडी ई कामर्स और क्यू कामर्स कंपनियों ने बडे प्रमाण में रोजगार हायर किए. जिसमें लॉजिस्टीक अर्थात एक स्थान से दूसरे स्थान पर माल पहुंचाने, ऑर्डर की डिलेवरी करने में जहां सर्वाधिक 70 प्रतिशत काम बढा. अमेजन, फ्लिपकार्ड, मिशो, मिन्त्रा जैसी ई कॉमर्स कंपनियां रोजगार सृजन में आगे रही. वहीं ब्लिंकईट, स्वीगी, झेपटो जैसी कंपनियां तेजी से खाद्य पदार्थ पहुंचाने में आगे रही. अर्थात आतिथ्य क्षेत्र में 30 प्रतिशत रोजगार बढ गए थे.
रिटेल विशेषज्ञों का कहना
रिटेल मार्केट के जानकार गोविंद श्रीखंडे ने बताया कि रोजगार भर्ती अधिकांश रुप से थर्ड पार्टी कंपनी करती है. एक से लेकर अधिकतम 3 माह का काम दिया जाता है. गोदाम से ग्राहक तक माल की डिलेवरी में डिलेवरी बॉय और वेयर हाऊस बॉय के रुप में काम दिया जाता है. 10 से 20 हजार वेतन रहता है. थर्ड पार्टी संस्था रहने से यह कंपनियां 8 से 10 प्रतिशत कमा लेती है.

Related Articles

Back to top button