फडणवीस के सीएम बनने से बीजेपी में बदलेंगे समीकरण
नया राष्ट्रीय अध्यक्ष शीघ्र चुना जाना है
* होंगे चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक
नागपुर/दि. 5 – देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम पारंपरिक रुप से शपथ ग्रहण कर देश के बडे सूबे महाराष्ट्र की बागडौर संभाल रहे हैं. उनके मुख्यमंत्री बन जाने से भाजपा में भी समीकरण बदलने का दावा जानकार कर रहे हैं. बीजेपी के नए अध्यक्ष का चुनाव शीघ्र होनेवाला है. ऐसे में फडणवीस के संघ की पहली पसंद रहने पर भी अब उनकी संभावना खत्म हो गई है. फडणवीस बीजेपी की केंद्रीय समिति के सदस्य है. उनका नाम नए अध्यक्ष के रुप में चलाया जा रहा था.
फडणवीस के कारण राज्य और केंद्रीय स्तर भाजपा में कुछ नई बाते उभरकर आ सकती है. फडणवीस पर भाजपा शासित राज्यों के सक्रिय मुख्यमंत्री के रुप में निगाह और चर्चा रहेगी. जैसी उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की होती है. इस मामले में मध्य प्रदेश के डॉ. मोहन यादव से भी पहले फडणवीस का नंबर रहनेवाला है.
फडणवीस की भूमिका बीजेपी के स्टार प्रचारक के रुप में भी रहेगी. वे मराठी और हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी पर भी अच्छी पकड रखते है. जिससे पार्टी के लिए उत्तरी प्रांतों के साथ ही दक्षिणी राज्यों में भी फडणवीस प्रचार और रणनीतिक काम वक्त आने पर कर सकते हैं. फडणवीस ने पिछले दिनों महाराष्ट्र विधानसभा से पहले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी के लिए प्रचार सभाएं ली थी. अगले पांच वर्षों में जितने भी चुनाव होंगे, उन सभी में फडणवीस बीजेपी के एक प्रमुख प्रचारक अवश्यक होंगे. फडणवीस राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रभावी रह सकते हैं.