अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रिपाई को भले ही एक भी सीट नहीं मिली, मुझे मंत्री पद मिलेगा

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने जताया विश्वास

नासिक/दि.18 – लोकसभा चुनाव में हमने महायुति से दो सीटें मांगी थी. परंतु शिर्डी में सदाशिव लोखंडे को प्रत्याशी बनाये जाने के चलते यह सीट हमें नहीं दी गई. लेकिन मुझे राज्यसभा में जाने का मौका जरुर मिलेगा. साथ ही इस बार मुझे कैबिनेट मंत्री पद भी दिया जाएगा, ऐसा आश्वासन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित अन्य नेताओं द्वारा दिया गया है, ऐसा दावा रिपाई आठवले गुट के नेता व केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले द्वारा किया गया.
महायुति के प्रचार हेतु नाशिक के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मीडिया से बातचीत के दौरान उपरोक्त दावा करने के साथ ही यह भी कहा कि, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए बेहद अनुकूल वातावरण है और एनडीए को 400 सीटें निश्चित तौर पर मिलेगी. आठवले के मुताबिक महाराष्ट्र चाहे जो हो लेकिन आंध्रप्रदेश, तेलंगना व तमिलनाडू में भाजपा को काफी अधिक सीटें मिलने जा रही है.

Back to top button