गलत करनेवाला अगर मेरा सगा भी रहा, तो उसे भी छोडूंगा नहीं
विपक्ष के आरोपों पर सीएम फडणवीस ने दिया कडा जवाब

* अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर विपक्ष को दी कडी नसीहत
मुंबई/दि.25 – राज्य विधान मंडल के जारी बजट सत्र में अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर चल रही चर्चा के दौरान विपक्ष की ओर से लगाए जानेवाले आरोपों पर कडा जवाब देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, यदि राज्य में कहीं भी कुछ भी गलत होता है, तो कुछ लोग उसमें शामिल लोगों के साथ मेरी सगी रिश्तेदारी खोजकर निकाल लेते है. जबकि यदि ऐसी किसी घटना में कोई व्यक्ति मेरा सगा संबंधि भी निकलता है तो मैं उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाउंगा.
इस समय सीएम फडणवीस ने कहा कि, गृहमंत्री होने के नाते हर घटना का सीधा संबंध उनके साथ जोड दिया जाता है और विपक्ष द्वारा सन 2022 से 2024 तक केवल उन्हें ही निशाना बनाया गया. लेकिन इसका परिणाम यह हुआ कि, महाराष्ट्र के नागरिकों ने पहले से कहीं अधिक जबरदस्त जनादेश उनके पक्ष में दिया. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता भी जानती है कि, अगर किसी गलत घटना में मेरा कोई सगा संबंधि भी शामिल पाया जाता है तो मैं उसके खिलाफ कार्रवाई करने में बिलकुल भी आगे-पीछे नहीं देखूंगा, क्योंकि मेरा सगा भारत का संविधान और मेरे संबंधि महाराष्ट्र की 13 करोड जनता है. इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को झुकता माप नहीं मिलेगा.
इसके साथ ही सीएम फडणवीस ने अंतिम सप्ताह प्रस्ताव पर जारी चर्चा को लेकर विपक्षी की ओर से अपनाई गई भूमिका पर निराशा जताते हुए कहा कि, अंतिम सप्ताह प्रस्ताव का मौसदा पहली बार तीन पन्नों का है और विपक्ष बजट सत्र दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने में असफल साबित हुआ है. ऐसे में विपक्ष को इस बात का प्रशिक्षण लेना चाहिए कि, विपक्षी भूमिका में रहते हुए किस तरह से काम करना चाहिए. साथ ही यदि विपक्ष को जरुरत पडती है तो वे खुद पार्टी के अभिनिवेश को भुलाकर यह प्रशिक्षण देने के लिए तैयार है और इस काम में छगन भुजबल व सुधीर मुनगंटीवार की भी सहायता ले सकते है. सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, सदन में विपक्ष का सक्षम रहना लोकतंत्र के लिए जरुरी है और यह सक्षमता संख्या के आधार पर तय नहीं होती. किसी समय विपक्ष में रहनेवाले छगन भुजबल अकेले ही पूरे सदन को सिर पर उठा लेते थे और चुन-चुनकर विषय लिया करते थे. परंतु आज विपक्ष अपनी भूमिका से शायद भटक गया है. अत: विपक्ष को विपक्षी भूमिका का प्रशिक्षण प्राप्त करने की जरुरत है.