* सभी नियमों का कडाई से पालन का दावा
मुंबई /दि.10- चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि, ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की वोटों की गिनती बराबर पायी गई है. विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के 75 से अधिक बूथ के वोटों का मिलान किया गया. सबकुछ व्यवस्थित रहने का दावा आयोग ने किया है. यह भी कहा कि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव संबंधित तमाम नियम कायदों का कडाई से पालन किया गया.
आयोग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में विपक्ष के सभी आरोपों को नकार दिया है. आयोग ने कहा कि, मापदंडों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्रों का चयन किया गया. वहां वीवीपैट मशीन लगाई गई थी. ईवीएम और वीवीपैट की गिनती करना एवं उनकी संख्या बराबर आने की बात आयोग ने कही है.
चुनाव आयोग ने महाविकास आघाडी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सम्मुख संपूर्ण प्रक्रिया की गई. प्रत्येक कागज पर प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर है. इतना ही नहीं, तो संपूर्ण प्रक्रिया के सीसीटीवी फुटेज भी रहने का दावा कर आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. भारत निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा कि, जब तक 5 निर्वाचन केंद्रों की वीवीपैट स्लीप की गणना प्राप्त नहीं होती. नतीजे घोषित नहीं किये जाते. महाराष्ट्र में सभी सीटों पर यह प्रक्रिया बराबर अपनाई गई. प्रक्रिया में संपूर्ण पारदर्शिता भी रखी गई. आयोग के इस जवाब को विपक्ष के लिए तगडा झटका माना जा रहा है, जो नतीजे घोषित होने के दिन से अब तक न केवल आयोग पर तोहमते लगाता रहा, बल्कि पहले दिन विधानसभा की सदस्यता भी विपक्ष के 46 में से एक भी विधायक ने ग्रहण नहीं की थी. अभी भी 8 विधायक सदस्यता की शपथ से दूर है.