वर्धा/दि.18- केंद्रीय दारुगोला भंडार के डिमॉलिश सेंटर में एक्सपायरी बम को निष्क्रिय करने का काम जारी था. दरमियान बम का स्फोट होने से एक गांववासी के पेट में लोहे का टुकड़ा गड़ जाने से उसकी वहीं पर मृत्यु हो गई. यह घटना 17 अगस्त की सुबह 9 बजे के करीब घटी. योगेश किशोर नेरकर (सोनेगांव आबाजी निवासी) यह मृतक का नाम है.
केंद्रीय दारु गोला भंडार का डिमॉलिश सेंटर यह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद गांववासी ने प्रवेश किया था. वह परिसर के एक पेड़ के नीचे खड़े रहते समय बम को निष्क्रिय करने की प्रक्रिया शुरु थी. दरमियान बम का स्फोट होने पर लोहे का टुकड़ा उछलकर गांववासी के पेट में घुसने से उसकी मृत्यु हो गई. डिमॉलिश करते समय करीबन 20 से 25 मजदूर वहां उपस्थित थे. सुदैव से उन्हें किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा. घटना की जानकारी मिलते ही देवली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची.