अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रायगड की कंपनी में विस्फोर्ट, तीन की मृत्यु

रायगड /दि.12- जिले की धाटाव एमआईडीसी स्थित केमिकल कंपनी साधन नायट्रो में आज सबेरे भयंकर विस्फोट होने से तीन कामगारों की मौत होने का समाचार मिल रहा है. काफी दूर तक धमाके की आवाज सुनाई गई. खबर लगते ही दमकल मौके पर पहुंची. राहत व बचाव कार्य शुरु किया गया. पूरे एमआईडीसी ने घटना के बाद घबराहट मची है. ब्ल्यू जेट हेल्थकेअर में पिछले वर्ष हुए हादसे में 7 कामगारों की जान चली गई थी.

Back to top button