अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

फडणवीस के केबिन में महिला द्बारा तोडफोड

पुलिस ने शुरू की तलाश

* मुख्य सचिव सौनिक ने लगाई मंत्रालय अधिकारियों को लताड
मुंबई/ दि. 27 – उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रालय के छठवें माले पर स्थित कक्ष के बाहर गुरूवार शाम अचानक एक महिला दाखिल हुई. उसने वहां रखे पौधों के गमले तोड दिए. फडणवीस के नाम का फलक भी निकालकर फेंक दिया. फिर महिला भाग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य सचिव सुजाता सौनिक वहां पहुंची. उन्होंने अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाई. मंत्रालय के छठवें माले पर महिला कैसे पहुंची. उसे किसी ने रोका क्यों नहीं और अन्य बातों के लिए सौनिक ने अधिकारियों को लताडा. इस बीच पुलिस ने महिला की खोजबीन आरंभ की है.

Back to top button