अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीएम पद की दौड़ में फडणवीस सबसे आगे

5 दिसं. को दोप. 1 बजे होगा शपथ ग्रहण

मुंबई/दि.30 – महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ समारोह पांच दिसंबर को हो सकता है. इससे पहले बीजेपी और फिर महायुति की बैठक होगी. इसमें औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार को होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान में होने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंंत्री अमित शाह समेत तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण का संभावित समय दोपहर 1 बजे रखा गया है.
बता दें कि, 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन महायुति ने 288 में से 235 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है. बीजेपी 132 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं. 23 नवंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद शिवसेना ने एकनाथ शिंदे और एनसीपी ने अजित पवार को अपना नेता चुना था. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है.
बीजेपी द्वारा अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया. पार्टी नेताओं का कहना है कि परंपरा के अनुसार विधायक दल की बैठक में नेता चुनाव किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना तय है. विधायक दल की बैठक में उनके नेता होने की औपचारिकता पूरी की जाएगी. फडणवीस से अभी तक लगभग सभी विधायक मुलाकात कर चुके हैं. दूसरे दलों के नेता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. इनमें नवनिर्वाचित विधायक और मंत्री शामिल हैं. 2014 में जब देवेंद्र फडणवीस राज्य के पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में शपथ ली थी. 2019 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी.
* जगह में किया गया बदलाव
पहले शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवाजी पार्क को चुना गया था, लेकिन 6 दिसंबर को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस होने के कारण स्थान में बदलाव किया गया है. ऐसे में शपथ समारोह की तारीख नहीं बदलते हुए जगह में बदलाव किया गया है. सूत्रों की मानें तो आजाद मैदान में शपथ समारोह की तैयारी जल्द शुरू हो जाएंगी. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस पुणे के दौरे पर पहुंचे तो उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. महाराष्ट्र में फडणवीस के विकल्प के तौर पर मुरलीधर मोहोल का नाम चर्चा में आया था, लेकिन मोहोल ने खुद इसका खंडन का दिया है. ऐसे में फडणवीस ही फर्स्ट च्वाइस बने हुए हैं.
* एकनाथ शिंदे कर सकते हैं बड़ा ऐलान
इधर महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इस पर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन शिवसेना ने शनिवार को दोहराया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं. शिंदे शुक्रवार को दिल्ली में बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने के बाद लौटे और सीधे अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कोई बड़ा फैसला आ सकता है. इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता ने संकेत दिए हैं कि शिंदे कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अपने पैतृक गांव जाते हैं.
* आज बड़ा फैसला लेंगे शिंदे
शिवसेना विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने शनिवार को कहा कि जब भी एकनाथ शिंदे को लगता है कि उन्हें कोई बड़ा फैसला लेना है, तो वह सतारा जिले के अपने पैतृक गांव दारे जाते हैं. यह उनकी पसंदीदा जगह है. शिरसाट ने शुक्रवार को भी ऐसा ही बयान दिया था. इससे साफ़ है कि शिंदे कुछ बड़ा सोच रहे हैं. शिंदे ने कहा था कि वह थकान और गले में दर्द महसूस कर रहे हैं, इसलिए उन्हें आराम की जरूरत है. शुक्रवार को दारे गांव पहुंचने पर शिंदे ने पत्रकारों से बात करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं आपसे बाद में बात करूंगा. यह चुप्पी और भी कयासों को हवा दे रही है.
* शिरसाट ने क्या कहा?
शिरसाट ने बताया कि शिंदे पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह सरकार बनाने में कोई बाधा नहीं बनेंगे. उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह और उनकी पार्टी उसे स्वीकार करेगी. दिल्ली की बैठक के दौरान भी उन्होंने अमित शाह से कहा था कि फैसला लें और वह इसे स्वीकार करेंगे.
* शिवसेना कर रही बीजेपी के फैसले का इंतजार
शिरसाट ने आगे कहा कि बदले हुए राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए मुख्यमंत्री पद का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में है. हमें कोई जानकारी नहीं है कि फैसला क्यों देरी से हो रहा है. हमें इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं है कि अन्य मंत्रालयों पर चर्चा हुई है या नहीं. इससे साफ़ है कि शिवसेना पूरी तरह से बीजेपी के फैसले का इंतजार

Back to top button