फडणवीस ने मनसे के साथ गठबंधन की संभावनाओं को किया खारिज
मुंबई/दि.16 – प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हेतु राज ठाकरे के नेतृत्ववाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के साथ किसी भी तरह की चर्चा जारी रहने या मनसे के साथ गठबंधन होने की संभावनाओं को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. गत रोज एक न्यूज चैनल को दिये गये साक्षात्कार में डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, महायुति में पहले ही हम तीन प्रमुख दल शामिल है. ऐसे में किसी चौथे दल को समाहित या समायोजित करने में काफी दिक्कतें आएगी. साथ ही फडणवीस ने यह भी कहा कि, महायुति में शामिल घटक दलों के बीच 80 फीसद सीट के बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. वहीं अन्य 20 फीसद सीटों को लेकर बातचीत की प्रक्रिया चल रही है.
इस साक्षात्कार के दौरान फडणवीस ने यह भी कहा कि, जिन सीटों को लेकर हम आम सहमति पर पहुंच गये है, वहां पर हम स्वतंत्र रुप से अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते है. यह तय होने के बाद भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दो सूचियां घोषित कर दी है. साथ ही ऐसा शिवसेना (शिंदे गुट) व राकांपा (अजीत पवार) द्वारा भी किया जा सकता है. इस समय शरद पवार गुट वाली राकांपा के एक और बडे नेता द्वारा जल्द ही महायुति में शामिल होने की जानकारी देते हुए फडणवीस ने कहा कि, महायुति में आने वाले सभी लोगों का हम स्वागत करने के लिए तैयार है. लेकिन उद्धव ठाकरे के लिए महायुति में अब कोई जगह नहीं है. क्योंकि उद्धव ठाकरे ने जिस तरह से मोदी विरोध की भूमिका अपनाई है और वे जिस तरह से वोट बैंक की राजनीति करते हुए खुद को सुदो सेक्यूलर दर्शाने का प्रयास कर रहे है तथा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे है. उसे देखते हुए अब उद्धव ठाकरे को महायुति में शामिल करना असंभव है. इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी स्पष्ट किया कि, जिस तरह देश में इस समय लोकसभा का चुनाव पीएम मोदी के नेतृत्व तले लडा जा रहा है. उसी तरह महाराष्ट्र में विधानसभा का आगामी चुनाव महायुति द्वारा सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में लडा जाएगा.