ओबीसी आरक्षण को लेकर संभ्रम दूर करें फडणवीस
ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके ने उठाई मांग
मुंबई/दि.28 – आरक्षण को लेकर राज्य सरकार द्वारा मराठा और ओबीसी समाज के बीच संभ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. एक ओर तो राज्य सरकार द्वारा हमसे कहा जाता है कि, ओबीसी समाज के आरक्षण को धक्का नहीं लगने दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर मराठा समाज को भी आरक्षण देने की बात कही जाती है. ऐसे में सरकार ने खुद यह स्पष्ट करना चाहिए कि, आखिर ओबीसी आरक्षण को धक्का लगाये बिना मराठा समाज को कैसे व किस तरह से आरक्षण दिया जाएगा. इस आशय की मांग ओबीसी नेता लक्ष्मण हाके द्वारा उठाई गई.
बता दें कि, प्रा. लक्ष्मण हाके ने ओबीसी आरक्षण के संरक्षण हेतु आंदोलन करना शुरु किया है. जिसके तहत उन्होंने उपोषण करने की घोषणा की थी. जिसे स्थगित करते हुए वे फिलहाल अभिवादन दौरे पर निकले है. इसी दौरे के तहत मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मण हाके ने कहा कि, ओबीसी आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने अपनी भूमिका को पूरी तरह से स्पष्ट करना चाहिए. साथ ही उन्होंने ओबीसी समाज के सभी घटकों से भी ओबीसी आरक्षण को बचाये रखने हेतु एकजूट होने का आवाहन किया है.