16 की बजाय 12 फीसद मराठा आरक्षण देना चाहते थे फडणवीस
पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने लगाया आरोप
कोल्हापुर /दि.25- राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए देवेंद्र फडणवीस ने मराठा समाज को 16 फीसद की बजाय 12 फीसद आरक्षण देने का प्रयास किया था. परंतु वह साफ तौर पर एक धोखेबाजी थी. इस आशय का आरोप लगाते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, आरक्षण को मद्दे को लेकर सामाजिक वातावरण दूषित ना हो, इस बात की ओर सरकार ने ध्यान देना चाहिए.
साथ ही पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने यह भी कहा कि, फडणवीस ने धनगर समाज को 15 दिन के भीतर आरक्षण देने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद से उन्होंने इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा. इसके अलावा चव्हाण ने यह भी कहा कि, सबसे पहले उन्होंने ही इस मुद्दे में हाथ डाला था और कानून के दायरे में रहकर समाधान खोजने का प्रयास किया था. जिसके तहत वर्ष 2014 में क्रिमिलेअर की शर्त डालकर मराठाओं को 16 फीसद आरक्षण दिया गया था. साथ ही मुस्लिमों ने पिछडे रहने वाले लोगों की 50 जातियां खोजकर उन्हें 5 फीसद आरक्षण दिया गया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार के चले जाने के बाद यह आरक्षण टीक नहीं पाया और मौजूदा सरकार इस विषय को लेकर राज्य का सामाजिक वातावरण दूषित करने का काम कर रही है.