नागपुर पुलिस आयुक्त के नाम पर नकली फेसबुक अकाउंट
साइबर अपराध से बचने जागरूकता करने वाले अधिकारी का ही बनाया नकली अकाउंट
नागपुर/दि.30- साइबर अपराध से कैसे बचे और साइबर अपराध के जाल में न फंसे, ऐसा संदेश देने वाले नागपुर पुलिस आयुक्त डॉ. रवीन्द्र सिंघल का ही साइबर अपराधियों ने नकली फेसबुक अकाउंट तैयार किया है. उनके फेसबुक खाते पर संपर्क करने वाले एक व्यक्ति को अपने जाल में फसाया गया है. साथ ही उसके खाते से 85 हजार रुपये भी चुरा लिए गए. इस प्रकरण में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रुकमुद्दीन खान शफी खान, शाकीर खान कासम खान व इन्नस खान निजरदीन खान यह गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं.
पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर सामान बेचने का मैसेज
नागपुर में रहने वाले फिर्यादी मो. यासीर बशीर को उनके मोबाइल पर डॉ. रवीन्द्रकुमार सिंघल के नाम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी. उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. जिसके बाद उन्हें संदेश मिला की सीआईएसएफ अधिकारी की बदली हो चुकी है और उनके घर का फर्नीचर बेचना है. लकडी के साहित्य की फोटो भेजकर कम कीमत में विक्री करने का संदेश में कहा गया. पुलिस आयुक्त के नाम को देखकर मो. याशीर ने आंख बंद कर विश्वास कर लिया. आरोपी के कहे अनुसार अलग-अलग बैंक खाते पर 85 हजार रुपये के बाद आरोपी की तरफ से किसी भी प्रकार का प्रतिसाद न मिलने व फर्निचर भी नहीं आने पर धोखाधडी का ध्यान आते ही फिर्यादी ने सायबर पुलिस थाने में शिकायत की. आरोपी के विरुध्द शिकायत की गई. आरोपी के विरुध्द सूचना तकनीकी ज्ञान अधिनियम के अनुसार अपराध दर्ज किया गया.
कोर्ट में कार्यरत था सायबर अपराधी
नकली फेसबुक आईडी पर धोखाधडी होने के बाद जांच में सायबर पुलिस व्दारा किए जाने पर नकली फेसबुक आईडी के संबंध में आरोपी का लोकेशन यह राजस्थान कोटा खुर्द का रहने की बात सामने आयी. सायबर पुलिस पथक ने राजस्थान जाकर अल्पवयीन लडके को ताबे में लिया. उसकी बारिकी से जांच करने पर अन्य आरोपी भी स्थानीय रहने की बात स्पष्ट हुई. पथक व्दारा अन्य आरोपी के गिरफ्ता किया गया. आरोपी रुकमुद्दीन यह धोखाधडी की रकम अलग अलग बैंक से विड्राल करता व आरोपी शाकीर व अन्नस यह दोनों नकली फेसबुक आईडी तैयार कर धोखाधडी की. उसने महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य के पुलिस अधिकारी व महसूल अधिकारी के नाम पर बडे प्रमाण में नकली फेसबुक आईडी तैयार कर धोखाधडी की है. उसके लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया. आरोपी यह आसाम, पश्चिम बंगाल राज्य से मोबाइल सिम मांगकर उसका नकली फेसबुक आईडी तैयार करने के लिए इस्तेमाल करते है. आरोपी के पास से चार मोबाइल जप्त किए गए.
कई युवा सायबर अपराध में
राजस्थान में कोटा खुर्द इस गांव में ज्यादातर युवा साइबर आपराध में सक्रिय हैं. विश्वासू व्यक्ति सायबर अपराध में फस जाते है. जिसके कारण अनेक युवा झटपट पैसे कमाने की लालच दिखाकर टोली में सहभाग कर लेते है. प्रत्येक को 1 से 2 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन साइबर अपराधी देते है. जिसके कारण अनेक युवा सायबर अपराध की ओर बढकर इस जाल में फंस रहे हैं.