अलिबाग में डेढ करोड के नकली सोने का घोटाला
विधायक के दो सुरक्षा रक्षकों का भी समावेश
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/606.jpg?x10455)
अलिबाग/दि. 11- अलिबाग में नकली सोने के घोटाला मामले में एक बडा खुलासा हुआ है. जिसमें आरोपियों द्वारा डेढ करोड रुपयों की जालसाजी करते हुए रकम को हडप लिया गया. इस मामले में पुलिस ने समाधान गणपत पिंजारी नामक मुख्य आरोपी व उसके सहयोगी दीप गायकवाड को गिरफ्तार किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस मामले में तीन पुलिस कर्मियों का भी समावेश है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो कर्मचारी एक विधायक के बंगले पर सुरक्षा रक्षक के रुप में कार्यरत रहने की जानकारी है.
पता चला है कि, 15 दिन पहले समाधान पिंजारी ने उसके गांव में रहनेवाले नामदेव हुडवे नामक व्यवसायी को कम दाम में 7 किलो सोना दिलाने का झांसा दिया था. इसकी जानकारी नामदेव हुडवे ने अपने रिश्तेदार ओंकार वाकसे को दी और फिर दोनों ने साथ मिलकर 1 करोड 50 लाख रुपए जमा किए. जिसके बाद वे दोनों 4 फरवरी को अलिबाग हेतु रवाना हुए. इस समय दीप गायकवाड इनोवा गाडी चला रहा था. जिसके कोयनाड से आगे तीनवीरा डैम के पास पहुंचते ही समाधान पिंजारी ने यह कहते हुए गाडी को रुकवा दिया कि, कुछ दूरी पर आगे पुलिस चेकिंग चल रही है. ऐसे में वह शंकर कुले को सोना लेकर वहीं पर बुला लेगा. इसके बाद दीप गायकवाड ने अपनी इनोवा कार से यू-टर्न लिया और पनवेल की दिशा ओर मुंह करते हुए कार को खडा कर दिया. कुछ ही देर बार पुलिस कर्मी समीर म्हात्रे व विक्की साबले पुलिस के गणवेश में मोटरसाईकिल सवार होकर वहां पहुंचे व उन्होंने नामदेव हुडके व ओंकार वाकसे कार से नीचे उतरने हेतु कहते हुए गाडी की तलाशी लेने की बात कही, तो दीप गायकवाड तुरंत ही गाडी लेकर मौके से फरार हो गया. जिसका पीछा करने के नाम पर दोनों पुलिस कर्मी भी मौके से भाग गए. ऐसे में दोनों फिर्यादी वहीं पर ठगे से खडे रहकर जिन्हें अलिबाग की ओर पैदल जाते समय दोनों पुलिस कर्मी एक बार फिर दिखाई दिए और वे दोनों पुलिस कर्मी इन दोनों फिर्यादियों को देखने के बाद मुख्य रास्ता छोडकर कच्चे रास्ते से जंगल में भाग निकले. जिसके बाद पुलिस हवालदार हनुमंत सूर्यवंशी ने दोनों फिर्यादियों को 2 करोड रुपए लेकर तुरंत पुलिस थाने में आने की धमकी दी. ऐसे में दोनों पुलिस कर्मियों ने 7 फरवरी को रायगढ के जिला पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई. पश्चात मामले की जांच के बाद इस पूरी घटना का खुलासा हुआ.