नागपुर /दि.31- स्थानीय सीताबर्डी परिसर की मोदी क्रमांक-3 में स्थित 4 मोबाइल शॉपी पर छापा मारकर सीताबर्डी पुलिस ने एपल कंपनी के बनावटी मोबाइल फोन व अन्य बनावटी व नकली साहित्य बरामद किया. छापे की इस कार्रवाई में 87 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त किए जाने की जानकारी सामने आयी है.
इस कार्रवाई में सीताबर्डी पुलिस ने मोदी क्रमांक-3 स्थित वाइट हॉउस मोबाइल शॉपी के संचालक अजय शीतलदास मखीजानी (43, जरिपटका), श्री गणेश मोबाइल के संचालक भूषण राधाकिसन गेहानी (52, सेतिया चौक, जरिपटका), प्रथमेश मोबाइल शॉपी के संचालक मनोज रमेशलाल धनराजानी (49, कुंभ कालोनी, जरिपटका) एवं लक्ष्मीनारायण मोबाइल शॉपी के संचालक साहिल विनोदकुमार बजाज (21, दयानंद पार्क, जरिपटका) के प्रतिष्ठानों पर छापा मारा. जहां पर एपल कंपनी के नाम पर नकली आयफोन मोबाइल, चार्जर, एड्रॉप्टर, यूएसबी केबल, इयर पॉड, आइ पैड केस कवर, मैक बुक व मोबाइल कवर की विक्री की जा रही थी. आयफोन कंपनी की ओर से मिली शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अजय मखीजानी की दुकान से 43 लाख 47 हजार 100 रुपए भूषण गेहानी की दुकान से 5 लाख 90 हजार 300 रुपए, मनोज धनराजानी की दुकान से 14 लाख 78 हजार 600 रुपए तथा साहिल बजाज की दुकान से 23 लाख 43 हजार रुपए ऐसे कुल 87 लाख 59 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. सीताबर्डी पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.