अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

12 दिन में 3400 रुपयों की गिरवाट

सोने के दर में लक्षणीय कमी

नागपुर/दि.14- 80 हजार के उपर गए सोने की दर में विगत 12 दिनों में गिरावट दिखाई दे रही है. दिवाली के समय तेजी से बढे सोने के दाम बुधवार को जीएसटी सहित प्रति दस ग्राम 77 हजार 765 रुपये दर्ज किया गया.
इस बार दिवाली में सोने के दर जीएसटी सहित प्रति दस ग्राम 81 हजार 267 रुपये थे. आज तक सोने के दाम में यह दाम सबसे सर्वश्रेष्ठ माने जा रहा था. जिसमें अभी और वृध्दी हो सकती है, ऐसा अंदाज व्यापारी वर्ग व्दारा लगाया जा रहा था. परिणामतः विवाह सीजन को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों ने दिवाली के दौरान बडे प्रमाण पर सोने की खरीदी की थी. दिवाली के पांच दिन में नागपुर सहित विदर्भ में 100 करोड से अधिक की बिक्री हुई थी. उसके बाद अब सोने के दर में बहुत सी कमी हुई है. इसका लाभ उठाते हुए ग्राहक व्दारा सोना खरीदी करने की संभावना भी जताई जा रही है. फिलहाल नवंबर व दिसंबर महिने में विवाह के बहुत से मुहूर्त है. इस पार्श्वभूमी पर सोना खरीदी करने वालों को सोने के कम हुए दाम से थोडी बहुत राहत मिलती दिखाई दे रही है. 1 नवंबर को सोने के दाम जीएसटी सहित 81 हजार 267 थे. तो अब 77 हजार 765 रुपए के उपर हो गए है. दामं में यह गिरावट ग्राहकों को लाभदायी ठहर रहे हैं. चांदी की कीमत में भी गिरावट दिखाई दे रही है. 1 नवंबर को चांदी की कीमत जीएसटी के बीना प्रतिकिलो 96 हजार 500 रुपये थी. यह कीमत कम होकर अब 90 हजार 800 रुपये पर आ चुकी है.

जीएसटी के बीना सोने की कीमत
14 नवंबर 75,500
13 नवंबर 75,800
11 नवंबर 77,300
9 नवंबर 77,800
8 नवंबर 77,800
6 नवंबर 78,700
5 नवंबर 78,900
4 नवंबर 78,900
2 नवंबर 78,900
1 नवंबर 78.900

Related Articles

Back to top button