बुलढाणा /दि.27- यहां से करीब 14 किमी की दूरी पर स्थित ज्ञानगंगा अभयारण्य के देव्हारी वन ग्राम परिसर के खेत में काम कर रहे किसान पर तेंदूए ने हमला कर उसे जान से मार डाला. यह घटना विगत 23 सितंबर को दोपहर 4 बजे के आसपास घटित हुई. इसकी जानकारी मिलते ही प्रादेशिक वन विभाग एवं वन्यजीव विभाग के पथक सहित बुलढाणा ग्रामीण पुलिस के एक-एक दल तुरंत ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए.
पता चला कि, देव्हारी गांव में रहने वाला 38 वर्षीय किसान अपने खेत में हमेशा की तरह काम कर रहा था. जब अचानक ही तेंदूए ने उस पर हमला किया. इस समय किसान ने तेंदूए के हमले से बचने का काफी प्रयास किया. लेकिन तेंदूए ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था. उक्त किसान की चिख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में मौजूद लोग उसकी ओर दौडे और तेंदूए को वहां से भगाया गया, लेकिन तब तक उक्त 38 वर्षीय किसान की मौत हो चुकी थी.