अन्य शहर

नाव पलटने से किसान की डूबकर मौत

लाखांदूर तहसील के इटान स्थित चुलबंद नदी की घटना

भंडारा/ दि. 29– लाखांदूर तहसील के इटान स्थित चुलबंद नदी पार कर खेत की ओर जाते समय नाव (डोंगा) पलट जाने के कारण किसान की नदी में डूबकर मौत हो गई.
निलकंठ जनार्धन बगमारे (36, विलम, तहसील पवनी, जिला भंडारा) यह नदी में डूबकर मरने वाले किसान का नाम है. निलकंठ वाघमारे की इटान में खेती है. खेत में जाने के लिए चुलबंद नदी पार करना पडता है. निलकंठ रोजाना नाव से खेत की ओर जाना-आना करते थे. ऐसे ही आज भी रोजाना की तरह खेत में जा रहे थे. नदी के बीचो बीच पहुंचने पर नाव चलाने का की चप्पू टूट जाने के कारण नाव पलटी खा गई. जिसके कारण निलकंठ बगमारे की नदी में डूबकर मौत हो गई. पुलिस ने तैराको की सहायता से लाश नदी के बाहर निकालकर घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.

Back to top button