जाति धर्म नहीं, बल्कि किसान व मजदूर हैं खतरे में
विधायक बच्चू कडू ने कसा मौजूदा राजनीति पर तंज
हातकणंगले/दि.4 – आतंकवाद किसी जाति या धर्म में नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों की राजनीति में बढ रहा है. इन दिनों देश में सभी राजनीतिक दलों द्वारा किसी ना किसी जाति व धर्म को खतरे में बताया जाता है. जबकि हकीकत यह है कि, आज सही मायनों में किसान और मजदूर खतरे में है, जिनके लिए कोई भी राजनीतिक दल आवाज उठाने हेतु तैयार नहीं है. इस आशय के शब्दों में प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने मौजूदा दौर की राजनीति पर तंज कसा.
हातकणंगले संसदीय क्षेत्र में स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रत्याशी व पूर्व सांसद राजू शेट्टी के प्रचार हेतु शिराला में आयोजित प्रचार सभा को संबोधित करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, अब जाति धर्म के नाम पर चुनाव नहीं जीते जा सकते. साथ ही इन दिनों राजनीतिक आतंकवाद पूरी तरह से किसानों के खिलाफ है. सभी राजनेता दिल्ली के गुलाम है. क्योंकि उनकी उम्मीदवारी दिल्ली से तय होती है. परंतु शेट्टी की उम्मीदवारी आम जनता द्वारा तय की गई है. राजू शेट्टी अकेले ऐसे नेता है, जो हमेशा से ही किसानों के अधिकारों की लडाई लडते आते है.