अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दूध दरवृद्धि के लिए किसान आक्रामक, राज्य में जगह-जगह आंदोलन

मुंबई/दि.28 – दूध दरवृद्धि के लिए किसानों ने आक्रामक रवैया अपनाया है और राज्य में जगह-जगह पर दुध उत्पादक किसानों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है. राज्य विधान मंडल का पावस सत्र जारी रहते समय और वित्त मंत्री द्वारा विधान मंडल में बजट पेश किये जाते समय राज्य के दूध उत्पादक किसानों ने अपनी मांगों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है. जिसके तहत राज्य में जगह-जगह पर किसानों द्वारा सडक पर उतरकर आंदोलन किये जा रहे है. किसानों का कहना है कि, बडी दूध उत्पादक कंपनियों ने इससे पहले ही दूध के भाव बढा दिये है. ऐसे में अब खुले बाजार में भी दूध के दाम बढाये जाये और दूध को 40 रुपए प्रति लीटर के दाम दिये जाये. किसानों के मुताबिक दूध को 40 रुपए प्रति लीटर का दाम मिलना अपेक्षित रहने के बावजूद केवल 22 से 25 रुपए प्रति लीटर का दाम मिल रहा है. यह सीधे-सीधे सरकारी डाका है. किसानों ने यह चेतावनी भी दी कि, यदि दूध उत्पादकों की मांगे मान्य नहीं की गई, तो सभी सरकारी कार्यालयों सहित मंत्रालय में गोबर फेंकते हुए तीव्र आंदोलन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button