किसानों का खर्च बढ़ेगा; खाद होगा महंगा?
फोटो- संबंधित
नई दिल्ली/दि.13– रशिया की कंपनी ने डायअमोनियम फॉस्फेट समान (डीएपी) खाद भारत को सहूलियत की कीमत में देना बंद कर दिया है. विश्व स्तर पर खाद आपूर्ति बाबत अनेक दिक्कतें निर्माण होने के कारण रशिया की कंपनी ने यह निर्णय लिया है.
बाजारपेठ की कीमतों की तरह खादों की आपूर्ति करने की भूमिका रशियन कंपनी ने ली. जिसके चलते भारत में खादों की कीमतें व खाद के अनुदान का बोझ बढ़ सकता है. विश्व स्तर की बढ़ती कीमतों के कारण चीन ने भी खाद का निर्यात कम किया.
खाद निर्मिती क्षेत्र की एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब रशिया की कंपनी से खाद सहूलियत की कीमत में नहीं मिलेगा. 2022-23 इस वित्तीय वर्ष में भारत ने रशिया से 4.35 टन खाद आयात किया. इस आयात का प्रमाण 246 प्रतिशत बढ़ा था. रशिया ने गत वर्ष अपने खाद की बड़े पैमाने पर बिक्री की. जिसके चलते खाद के निर्यात में चीन, इजिप्त, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमिरात इन देशों का हिस्सा कम हुआ था.