नेर में घरेलू विवाद में पिता की हत्या

टी-पॉट से हमला करके घटना को दिया अंजाम

* आरोपी बेटे और पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेर / दि. 22- घरेलू विवाद के दौरान क्षुब्ध बेटे ने टी-पॉट से पिता के सिर पर हमला कर दिया. जिससे पिता वहीं खून से लथपथ होकर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यह वारदात मंगलवार, 20 मई की रात नेर तहसील कुहेंगांव में हुई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे तथा मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है.मृत पिता का नाम सुनील लिखार (45, कुर्हेवाड़ी, तह. नेर) है. पिता को शराब की लत थी. शराब पीकर वह हर दिन अपनी पत्नी, बच्चे और परिवार के सदस्यों को परेशान करता था. मंगलवार को सुनील शराब के नशे में घर आया और परिवार के सदस्यों से गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान उसकी पत्नी वैशाली लिखार (45) और बेटा लोकेश लिखार (24) क्षुब्ध हो गए. गुस्से में आकर लोकेश ने अपने पास रखा कांच का टी-पॉट उठाया और पिता के सिर पर वार कर दिया. गहरी चोट लगने से सुनील मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए तथा कुछ समय बाद दम तोड़ दिया.
घटना की सूचना मिलने पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी रजनीकांत चिलुमुला तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने पंचनामा किया. घटना के बाद बेटा लोकेश फरार हो गया. उसे रात 9 बजे दाभा-पहुर रोड से गिरफ्तार किया गया. मां और बेटे लोकेश के खिलाफ आगे की कार्रवाई चल रही है. मृतक सुनील लिखार की बहन नर्मदा विठ्ठल नंदनवार (45, दाभा) द्वारा दी गई शिकायत के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की गहन जांच थानेदार कर रहे हैं. नशे में मां से मारपीट करने के कारण क्षुब्ध होकर किया हमला. मृतक की बहन की शिकायत के तहत हत्या का मामला दर्जबेटा भी हुआ घायल. पिता सुनील शराब के नशे में बेटे लोकेश व पत्नी वैशाली से निरंतर झगड़ा करता था. विवाद के दौरान हाथापाई में लोकेश भी घायल हो गया था.
पुलिस ने बताया कि, वारदात के बाद लोकेश इलाज के लिए यवतमाल चला गया था, जबकि उसकी मां वैशाली ने घर में खून के धब्बे पौछकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी.दामोदर वाघमारे, मनोहर पवार, नरेंद्र सूर्यवंशी, योगेश शेलके आदि आगे की जांच कर रहे हैं.

Back to top button