अकोलाअन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

अकोट में पिता ने मार डाला बेटे को

अकोट/दि. 13- मामूली बात पर विवाद बढने से गुस्से में एक शराबी ने अपने 36 वर्षीय बेटे की गर्दन पर पपीता काटने वाले ब्लैड से सरासर वार कर उसे यमलोक पहुंचा दिया. 11 जनवरी की रात अंजनगांव रोड के संत श्री रुपलाल महाराज भवन के पास यह वारदात हुई. पुलिस ने घटनास्थल से भागे आरोपी बालकृष्ण ठाकरे को दबोच लिया. मृतक का नाम धनंजय ठाकरे है. पुलिस ने पूजा धनंजय ठाकरे की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया है. आगे जांच थानेदार तपन कोल्हे कर रहे हैं. आरोपी का कस्टडी रिमांड लिया गया है.

Back to top button