अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आठ लाख से कम आमदनी वाले छात्राओं की शुल्क माफी

मुंबई/दि. 5- 8 लाख अथवा उससे कम आमदनी के परिवारों के छात्राओं को उच्च शिक्षा में पूर्ण शुल्क माफी देने का निर्णय शिंदे सरकार ने किया है. यह जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दी. उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों का शुल्क सरकार शिक्षा संस्थाओं को देगी. लडकियों के उच्च शिक्षा प्राप्ति के लक्ष्य को पूर्ण करने यह निर्णय किया गया है. उन्होंने आहवान किया कि छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध ढेर सारे कोर्सेस में से पसंदीदा कोर्स में दाखिला लें. उन्होंने विवि के कुलगुरु से भी समय पर परीक्षा फल घोषित करने प्रयत्न करने कहा. चंद्रकांत दादा ने कहा कि सरकार के निर्णय से उच्च शिक्षा की इच्छुक छात्राओं को बडा लाभ होगा. उन्हें आशा है कि बडी संख्या में छात्राएं पढेगी और आगे बढेगी.

Related Articles

Back to top button