अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

डेढ हजार की रिश्वत लेते महिला लिपिक गिरफ्तार

यवतमाल/दि.31 – अपने वरिष्ठ अधिकारी के सामने फाइल रखने हेतु वरिष्ठ लिपिक महिला ने 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है और बातचीत के बाद डेढ हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार की. जिसे भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के दल ने रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. इस वरिष्ठ लिपिक महिला का नाम शैला मडावी है, जो पुनर्वसन व भूसंपादन विभाग में कार्यरत है. जिसनेक निम्न पैनगंगा प्रकल्प प्रभावित किसान से जमीन के फेरफार संबंधित फाइल को बडे साहब के पास रखने के लिए रिश्वत मांगी.

Back to top button