* पांच प्रभागों के लोगों ने कुछ राहत की सांस ली
धारणी/ दि.13– धारणी में फिलहाल भीषण जलकिल्लत का सामना यहां के नागरिक कर रहे है. प्रभाग 9 में जलापूर्ति केंद्र में जलापूर्ति के लिए 3 मोेटर लगाई गई है. परंतु पिछले तीन माह से एक मोटर बंद थी. 4 से 5 दिन में एक बार पानी दिया जा रहा है. इस समस्या से यहां के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सीओ को अवगत कराया. तब जाकर रातोरात उस बंद पडी मोटर की मरम्मत कराई. जिससे यहां के पांच प्रभाग वासियों ने कुछ राहत की सांस ली.
प्रभाग क्रमांक 9 नेहरु नगर में प्रभाग क्रमांक 8, 9, 14, 15, 16 को जलापूर्ति करने वाला केंद्र है. इस केंद्र में तीन मोटर लगाई गई है. 36 वॉल के माध्यम से इन पांच प्रभागों में जलापूर्ति की जाती है. मगर इन तीन मोटर में से एक मोटर पिछले तीन माह से खराब पडी थी. जिसके चलते इन प्रभागों में 4 से 5 दिन के आड जलापूर्ति की जा रही है. शहरवासी पानी के लिए त्राही-त्राही कर रहे है. इस बात को देखते हुए समाजसेवक सूरज मालविय ने यहां के सीईओ को मोटर की समस्या से अवगत कराया. तब तत्काल मरम्मर कराने का निर्णय लेकर पूरी रात उस मोटर का कार्य किया गया. मोटर शुरु हो जाने के कारण पानी की कुछ हद तक समस्या हल हुई है. इसपर वार्डवासियों ने सीओ नपं कर्मचारी, जलापूर्ति करने वाले कर्मचारी का आभार माना.