अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जीत के लिए लडना यही एक फॉर्म्यूला

सीट बंटवारे को लेकर बोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले

मुंबई/दि.16 – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी महायुति और विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी में शामिल घटक दल काम पर लग गये है और दोनों ही गठबंधनों में शामिल घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा भी चल रही है. ऐसे में किस दल के हिस्से में कितनी सीटे आएंगी. इसे लेकर विगत कुछ दिनों से कई तरह के तर्क वितर्क भी लगाये जा रहे है. इसी बीच महायुति में सीट बंटवारे के समीकरण को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि, महायुति में केवल जीत के लिए लडने का फॉर्म्यूला तय हुआ है. इसके तहत जिस निर्वाचन क्षेत्र में जिस पार्टी की स्थिति मजबूत रहेगी, उस सीट के लिए उसी पार्टी की दावेदारी को महायुति में शामिल अन्य घटक दलों द्वारा मंजूर किया जाएगा.
इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यह भी कहा कि, महायुति में शामिल भाजपा, शिंदे गुट वाली शिवसेना तथा अजीत पवार गुट वाली राकांपा इन तीनों घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है, बल्कि तीनों ही घटक दलों के नेताओं द्वारा इस बात का जमीनीस्तर पर आकलन किया जा रहा है कि, किस निर्वाचन क्षेत्र में किस घटकदल की स्थिति मजबूत है. इसी आकलन के आधार पर महायुति में शामिल घटक दलों के बीच सीटों का बंटवारा होगा, क्योंकि जीत के लिए लडना ही हमारा एकमात्र फॉर्म्यूला है.

Related Articles

Back to top button