अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंतत: अंबादास दानवे ने मांगी माफी

रद्द हो सकता है निलंबन

मुंबई/दि.3 – दो दिन पहले विधान परिषद में भाजपा विधायक प्रसाद लाड के साथ हमरी-तुमरी करते हुए गालीगलौज करने के मामले की वजह से शिवसेना उबाठा गुट के विधायक अंबादास दानवे को उपसभापति नीलम गोर्‍हे ने 5 दिनों के लिए सदन से निलंबित कर दिया था. क्योंकि अंबादास दानवे ने इस हेतु सदन से माफी मांगने की बजाय जो करना है कर लो वाली भूमिका अपनाई थी. वहीं अब दो दिन बाद अंबादास दानवे ने उपसभापति गोर्‍हे को एक पत्र सौंपते हुए अपने द्वारा किये गये कृत्य पर खेद जताया है और उस कृत्य के लिए माफी मांगते हुए अपना निलंबन पीछे लिये जाने का निवेदन भी किया है. जिसके चलते अब उपसभापति गोर्‍हे द्वारा दानवे का निलंबन पीछे लेने पर विचार किया जा सकता है.
बता दें कि, इस मामले को लेकर शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख व विधान परिषद सदस्य उद्धव ठाकरे गत रोज ही सदन में खेद प्रकट करने के साथ ही माफी भी मांग चुके है. वहीं अब अंबादास दानवे ने भी अपने नेता का अनुसरण करते हुए इस मामले को लेकर खेद जताया है तथा अपने कृत्य के लिए सदन से माफी भी मांगी है. उपसभापति के नाम भेजे गये पत्र में दानवे ने कहा कि, उन्हें महाराष्ट्र के किसानों, मजदूरों, युवाओं तथा माताओं व बहनों से संबंधित कई मुद्दें सदन में उपस्थित करने है, ताकि उन सभी घटकों को सरकार से न्याय मिले. अत: उनके निलंबन को रद्द किया जाये.

 

Related Articles

Back to top button