अंतत: नवाब मलिक ने दिखाई ‘घडी’
अजीत पवार के साथ रहने की भूमिका की स्पष्ट
मुंबई /दि.15- डेढ साल तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आये मुंबई के राकांपा विधायक नवाब मलिक ने आखिरकार अपनी राजनीतिक भूमिका को स्पष्ट कर दिया है. इसके तहत नवाब मलिक ने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्ववाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ रहने के स्पष्ट संकेत दिये है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्वाधीनता दिवस पर शुभकामना वाली पोस्ट शेयर करते हुए नवाब मलिक ने अपने नाम व फोटो के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अधिकृत चुनावी चिन्ह घडी भी दर्शाया है. वहीं गत रोज पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुण्यतिथि अवसर पर विनम्र अभिवादन की पोस्ट शेयर करते समय भी नवाब मलिक ने घडी चुनाव चिन्ह लगाया था. जबकि इससे पहले उन्होंने अपनी किसी भी पोस्ट में शरद पवार अथवा अजीत पवार के साथ रहने से संबंधित कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया था. ऐसे में यह स्पष्ट है कि, मुंबई के अनुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नवाब मलिक अब अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ है. हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, क्या वे महायुति की सरकार में भी शामिल होते है और क्या भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा महायुति की सरकार में नवाब मलिक के सहभाग को स्वीकार किया जाता है. क्योंकि भाजपा द्वारा लगाये गये आरोपों की वजह से ही नवाब मलिक को महाविकास आघाडी में मंत्री रहते वक्त जेल जाना पडा था.