* गर्मी की तेज तपीश से विदर्भवासियों को मिली मुक्ति
नागपुर/दि.16- तेज गर्मी व भीषण ग्रीष्मलहर का सामना करनेवाले विदर्भ क्षेत्रवासियों द्वारा चातक पक्षी की तरह मान्सून के आगमन की प्रतीक्षा की जा रही थी, जो अब कही जाकर खत्म हुई है, जब नागपुर स्थित प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा आज मान्सून के विदर्भ पहुंच जाने की जानकारी दी गई. साथ ही अनुमान जताया गया कि, अगले पांच दिनों तक विदर्भ में चहुुंओर झमाझम बारिश होगी. इस खबर के मिलते ही विदर्भ क्षेत्र के नागरिक, विशेष तौर पर किसान बेहद आनंदित दिखाई दे रहे है, क्योंकि उन्हें चिलचिलाती धूप, भीषण गर्मी और तेज ग्रीष्म लहर से अब छूटकारा मिलने जा रहा है.
प्रादेशिक मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में मान्सून के आगे बढने हेतु स्थिति पूरी तरह से अनुकूल है और आज मान्सून की नैऋत्य हवाओं का विदर्भ क्षेत्र में अधिकृत तौर पर आगमन हो गया है. ऐसे में अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण विदर्भ के चंद्रपुर, गडचिरोली व यवतमाल जिले में अधिकांश स्थानों पर मुसलाधार बारिश हो सकती है. साथ ही साथ विदर्भ क्षेत्र के अन्य सभी इलाकों में भी अगले पांच दिनोें तक झमाझम बारिश होने का पूरा अनुमान है. जिसके चलते पारा तेजी से नीचे लुढकेगा और अधिकतम तापमान का स्तर घटेगा.