विधानभवन एन्ट्री गेट पर आग

पूरे क्षेत्र में फैला धुआं ही धुआं

* विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर पहुंचे
मुंबई / दि. 19- विधानभवन के प्रवेशद्बार के पास आज दोपहर आगजनी का समाचार है. पूरे एरिया में धुआं ही धुआं हो गया है. जिससे तमाशबीनों का भी जमावडा देखा जा रहा है. दमकल की कुछ गाडियां मौके पर पहुंची है. स्पीकर राहुल नार्वेकर भी आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि फायर रोधक से ही आग बुझा दी गई. रिसेप्शन एरिया की स्केनिंग मशीन में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई थी. परिस्थिति नियंत्रण में है. सभी कर्मचारी सुरक्षित हैै. कोई दुर्घटना नहीं हुई है. विधायक आदित्य ठाकरे ने भी आग की घटना के बाद विपक्ष के नेता रहे अंबादास दानवे के साथ स्वागतकक्ष का अवलोकन किया. उधर दमकल की टीम अलर्ट हो गई थी.

Back to top button