अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

पहले भुस्खलन, फिर आतंकी हमला

पुसद निवासी दंपति ने सुनाया अपना अनुभव

यवतमाल/दि.25 – पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से इस समय पूरे देश में अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. जिस समय पहलगाम में आतंकी हमले की घटना हुई तब यवतमाल जिले के पुसद निवासी पति-पत्नी भी वहां पर अटके हुए थे. जिनकी वापसी की यात्रा 23 अप्रैल को शुरु हुई और उन्होंने वापिस लौटने के बाद अपने भयावह अनुभव सुनाए.
जानकारी के मुताबिक पुसद पंचायत समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारी रमेश सोनकुसरे और उनकी पत्नी सुनंदा सोनकुसरे विगत 9 अप्रैल को पुसद से वर्धा पहुंचे. जहां से अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ वे जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर रवाना हुए. उनकी कश्मीर यात्रा 21 अप्रैल तक थी और वे 21 अप्रैल को वापिस निकलने की तैयारी ही कर रहे थे कि, उसी दिन उस परिसर के पहाडों पर भुस्खलन होने की वजह से महामार्ग बंद हो गया था. ऐसे में वे अगले दिन 22 अप्रैल को पहलगाम से वापिस निकलनेवाले थे. तभी पहलगाम में आतंकवादियों ने अचानक ही कुछ पर्यटकों पर हमला कर दिया. उस समय सोनकुसरे दंपति अपने रिश्तेदारों के साथ रिसोर्ट में थे और अचानक हुए हमले की जानकारी मिलते ही सभी पर्यटक दहशत में आ गए थे. इस दौरान उस घटना की खबरे टीवी के जरिए पूरे देशभर में पहुंच चुकी थी. जिसके चलते उनके घर के सदस्य भी घबरा गए थे. परंतु रमेश सोनकुसरे ने मोबाइल फोन के जरिए अपने बेटे के साथ संपर्क किया और अपने सुरक्षित रहने की जानकारी दी. जिसके उपरांत सोनकुसरे दंपति और उनके साथी पर्यटक कल सुबह पहलगाम से जम्मू के कटरा और वहां से दिल्ली पहुंचे.

Back to top button