अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
एक ही परिवार के पांच लोगों की सडक हादसे में मौत
पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी कार को टक्कर
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/04/acc5-1.jpg?x10455)
तिरुअनंतपुरम/दि. 30- केरल के कन्नूर जिले में घटित सडक हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. यह परिवार सोमवार 29 अप्रैल की रात कन्नूर से पयन्नूर की ओर अपनी कार में सवार होकर जा रहा था. जिसे पुन्नाचेरी के कन्नापुरम के बीच एक ट्रक ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी. इसकी वजह से यह कार आगे चल रहे दूसरे ट्रक से जा भीडी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में बुरी तरह घायल 9 वर्षीय बच्चे ने इलाज के दौरान अस्पताल दम तोड दिया. यह सभी लोग बच्चे की एडमिशन के लिए कोझीकोड गए थे. जहां से वापिस लौटते समय हादसे का शिकार हुए. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों ट्रक चालको को अपनी हिरासत में लिया है.