अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

जालना की सभा में 148 जेसीबी से होगी फूलों की बारिश

* मराठा आंदोलक मनोज जरांगे ने बताया समाज की खुशी के लिए जरुरी
जालना/दि.29 – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आक्रामक रहने वाले मनोज जरांगे पाटिल पर उनके विरोधकों द्वारा आलोचना के तीर चलाए जा रहे है. जिसके तहत कहा जा रहा है कि, एक ओर तो मराठा समाज की गरीबी के मुद्दे पर आरक्षण की मांग की जा रही है. वहीं दूसरी ओर सैकडों एकड क्षेत्रफल में विशालकाय जनसभा लेते हुए 148 जेसीबी लगाकर फूलों की बारिश करने का नियोजन किया जा रहा है. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, यह शक्ति प्रदर्शन नहीं है, बल्कि मराठा समाज ने विगत 60-70 वर्षों से आरक्षण का इंतजार किया और अब कही जाकर महाराष्ट्र में 32 लाख लोगों को आरक्षण मिला है. इसके साथ ही लगातार कुणबी जाति से संबंधित अभिलेख मिल रहे है. जिसकी वजह से मराठा समाज बेहद आनंदीत है और इसी आनंद को व्यक्त करने हेतु वे अपनी खुशी को जता रहे है.
इसके साथ ही मनोज जरांगे ने यह भी कहा कि, वे खुद अपने समाज के लोगों से निवेदन करते है कि, उनके लिए कोई हार-फूल न खरीदा जाए. लेकिन समाजबांधक उन्हें अपना मानकर उनका स्वागत हार-फूल से करते है, तो उससे उनके विरोधियों को जलन होती है. इसका कोई इलाज नहीं है.

Related Articles

Back to top button