अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

कोहरे से रेल्वे की गति पर लगा ब्रेक, 19 रेलगाडियों का टाईम टेबल बिगडा

नागपुर /दि.12- इन दिनों चहुंंओर घना कोहरा रहने के चलते देश के विभिन्न हिस्सों विशेषकर उत्तर भारत की ओर से आने वाली रेलगाडियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते कई रेलगाडियों का टाइम टेबल बिगड गया है. इसी के चलते गुरुवार को नागपुर से होकर चलने वाली 19 रेलगाडियां नागपुर में काफी देरी से पहुंची. जिसकी वजह से कई रेलयात्रियों को नाहक ही तकलीफों का सामना करना पडा.
जानकारी के मुताबिक गत रोज गाडी संख्या 16032 एपी एक्सप्रेस 2 घंटे 50 मिनट, गाडी संख्या- 12589 गोरखपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस 12 घंटे, गाडी संख्या 12724 नई दिल्ली-हैदराबाद तेलंगना एक्सप्रेस 4 घंटे, गाडी संख्या- 12261 सीएसएमटी-हावडा दुरंतों एक्सप्रेस 4 घंए 45 मिनट, गाडी संख्या- 12860 हावडा-सीएसएमटी गीतांजलि एक्सप्रेस 2 घंटे, गाडी संख्या- 22692 निजामोद्दीन-राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे, गाडी संख्या- 12721 हैदराबाद-निजामोद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 5 घंटे 45 मिनट, गाडी संख्या- 12616 निजामोद्दीन जीटी एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट, गाडी संख्या- 20806 नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, गाडी संख्या- 12409 गोंडवाणा एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट तथा गाडी संख्या- 12626 केरल एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से नागपुर पहुंची.

Related Articles

Back to top button