अन्य शहरअमरावतीविदर्भ

राष्ट्रीय वाचन दिन निमित्त

बोरगांव के धर्माले वाचनालय में ग्रंथ प्रदर्शनी

बोरगांव धर्माले/दि.20- संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व राजा राममोहन रॉय ग्रंथालय प्रतिष्ठान कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में केरल राज्य के ग्रंथालय व साक्षरता के जनक पनिकर की स्मृति व सम्मान निमित्त भारत के शासनमान्य सार्वजनिक ग्रंथालय अनेकविध लोकोपयोगी कार्यक्रम आयोजित कर वाचनमास के रुप में मनाते हैं. जिसमें वाचन संगोष्टी, वाद विवाद, चित्रकला स्पर्धा, शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए जिज्ञासापूर्ण प्रश्नोत्तर आदि उपक्रम आयोजित किए जाते हैं.
राष्ट्रीय वाचन दिन निमित्त समीपस्थ बोरगांव धर्माले के स्वतंत्रता सैनिक धर्माले वाचनालय में 18 जुलाई को ग्रंथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस निमित्त छोटे वाचकों के लिए संगोष्टी का आयोजन कर दिनभर जारी विविधांगी उपक्रमों से अनेक नियमित वाचकों को ग्रंथ भेंट देकर गौरवान्वित किया गया. पदवींधर अंशकालीन कर्मचारी संगठना के प्रदेशाध्यक्ष अनिल वरघट की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में श्रीकृष्ण ठाकरे उपस्थित थे. कार्यक्रम की सफलतार्थ दीपक श्रीखांडे, अंकुश धर्माले, ग्रंथपाल शीला धर्माले, संध्या धर्माले, अनिकेत धर्माले, अरुण तायडे ने परिश्रम किया. इस अवसर पर गांव के नागरिक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button