10 हजार की रिश्वत लेता धरा गया वनपाल
बुलढाणा/दि.7- वन अपराध दर्ज रहने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस कमजोर करने और उसे आरोपी साबित नहीं होने देने के लिए जलगांव जामोद के वनपरीक्षेत्र अधिकारी कार्यालय अंतर्गत कार्यरत रहने वाले वनपाल शेख कलीम शेख बीबन (48) को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक दल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. इस वनपाल ने जलगांव जामोद के वनक्षेत्र में अवैध तरीके से सालई गोंद जमा करने वाले व्यक्ति से उसके खिलाफ दर्ज मामले को कमजोर करने के लिए रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत उस व्यक्ति ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी थी. जिसके बाद 6 मई को जलगांव जामोद स्थित वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय में जाल बिछाया गया.
यह कार्रवाई बुलढाणा एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक शीतल घोगरे, निरीक्षक संजय इंगले, सहायक उपनिरीक्षक श्याम भांगे, पोहेकां प्रवीण बैरावी व विनोद लोखंडे, पोकां जगदीश पवार व रणजीत व्यवहारे तथा चालक पोहेकां नितिन शेटे व हर्षद शेख के पथक द्वारा की गई.