नागपुर /दि.11- खुद को केंद्रीय पर्यटन विभाग का महासंचालक बताते हुए एक युवक ने नागपुर के निवेशकों के साथ 48.85 लाख रुपयों की जालसाजी की है. जिसने कई केंद्रीय मंत्रियों सहित उत्तर प्रदेश के मंत्रियों व बॉलिवुड के कलाकारों के नाम पर रहने वाली बनावट पत्रिकाओं का प्रयोग करते हुए लोगों को अपने जाल में फांसा. इस संदर्भ में शिकायत मिलते ही आर्थिक अपराध शाखा ने अनिरुद्ध आनंदकुमार होशिंग (विश्वेश्वरगंज, वाराणसी) के खिलाफ मामला दर्ज किया है और मामले की जांच शुरु की है. होशिंग ने नागपुर शहर ेंमें रहने वाले कई लोगों को अपने जाल में फंसाया था. जिसके चलते जालसाजी का आंकडे बढने के पूरे आसार है.