अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा के पूर्व विधायक भालेराव अब शरद पवार के साथ

भाजपा छोडकर राकांपा में किया प्रवेश

मुंबई /दि.11- भाजपा के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जिसके तुरंत बाद भालेराव ने राकांपा शरद पवार पार्टी में प्रवेश कर लिया. इसे प्रदेश भाजपा के लिए जबर्दस्त झटका माना जा रहा है.
बता दें कि, सुधाकर भालेराव इससे पहले लगातार दो बार उदगिर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. परंतु वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने भालेराव की बजाय परभणी अनिल कांबले को प्रत्याशी बनाया था. जिन्हें राकांपा के संजय बनसोडे के हाथों हार का सामना करना पडा था. संजय बनसोडे इस समय अजीत पवार की राकांपा के साथ है और राज्य के क्रीडा मंत्री है. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की अजीत पवार गुट वाली राकांपा के साथ युति रहने के चलते संजय बनसोडे ही राकांपा के उम्मीदवार होंगे तथा भाजपा से विधानसभा हेतु खुद को मौका नहीं मिलेगा, यह निश्चित हो जाने पर सुधाकर भालेराव ने खुद भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा दिया. जिसके तुरंत बाद शरद पवार सहित जयंत पाटिल व राजेश टोपे की मौजूदगी के बीच राकांपा शरद पवार पार्टी में प्रवेश कर लिया.

Related Articles

Back to top button