पूर्व डीसीएम छगन भुजबल बने मंत्री

राज्यपाल ने दिलाई शपथ

* राकांपा के मुंडे के स्थान पर मौका
मुंबई/ दि. 20- प्रदेश के भूतपूर्व उप मुख्यमंत्री और राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को आज सुबह 10 बजे संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, विधान परिषद सभापति प्रा. राम शिंदे, विधानसभा अध्यक्ष एड राहुल नार्वेकर, दोनों उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले आदि उपस्थित थे. राजभवन में हुए कार्यक्रम में संचालन मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने किया. शपथ लेने पश्चात भुजबल का सभी वरिष्ठ नेताओं ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
भुजबल को आपूर्ति मंत्रालय दिया जा सकता है. भुजबल ने स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण कायम रखने के लिए सडक और अदालत में बडी लडाई लडी. जिससे कोर्ट ने आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए हैं. ऐसे में कुछ माह बाद होनेवाले निकाय चुनाव से पहले भुजबल को मंत्रिमंडल में शामिल करना राजनीतिक रणनीति बताया जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल, शिक्षा मंत्री दादा भूसे, मेडिकल शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, फूड व ड्रग मंत्री नरहरी झिरवाल, उद्योग मंत्री उदय सामंत, आदिवासी विकास मंत्री अशोक उईके, दुग्ध विकास मंत्री अतुल सावे, युवा कल्याण मंत्री दत्तात्रय भरणे, सामाजिक न्याय मंत्री संजय सिरसाट, जल संवर्धन मंत्री संजय राठोड, मंगल प्रभात लोढा, सांसद प्रफुल्ल पटेल, सुनील तस्करे, पुलिस आयुक्त देवेन्द्र भारती और छगन भुजबल के परिजन उपस्थित थे.

Back to top button