पूर्व शिक्षा उप संचालक मंघाम, पारधी गिरफ्तार

शिक्षा आईडी घोटाला

* विशेष जांच दल ने पकडी बडी मछली
नागपुर/ दि. 22- शिक्षा आईडी घोटाले की जांच केलिए गठित एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है. एसआईटी ने साइबर पुलिस द्वारा दर्ज प्रकरण में फरार लक्ष्मण उपासराव मंधाम को वाड़ी के दाभा से गिरफ्तार किया है. वासंती अपार्टमेंट, आकांशी लेआउट निवासी 47 वर्षीय मंघाम की गिरफ्तारी से प्रकरण के कई रहस्य सामने आने की उम्मीद है. शिक्षा आईडी घोटाले में साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर उपसंचालक उल्हास नरड, सूरज नाईक तथा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जांच के दौरान लक्ष्मण मंघाम का नाम सामने आया था. वह भी पहले उपसंचालक कार्यालय में कार्यरत था. निवृत्त शिक्षण उपसंचालक अनिल पारधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.मंघाम ने विभागीय शिक्षा उपसंचालक कार्यालय के आदेश के बगैर कार्यालय के ऑनलाइन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का गलत तरीके से उपयोग किया. उसने 20 मार्च 2019 से अब तक जांच अधिकारियों की सूची में शामिल शिक्षक/गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए फर्जी शालार्थ प्रणाली के ड्राफ्ट तैयार किए. उसने अग्रिम जमानत के लिए अदालत में आवेदन किया था. यह आवेदन रद्द होने के बाद से पुलिस मंघाम को खोज रही थी.
मंगलवार की रात उसके वाड़ी स्थित घर में आने का पता चला. सदर और साइबर पुलिस ने उसे पकड़ने की योजना बनाई. मंघाम भी घर से रवाना होने की तैयारी में था. इसके पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. साइबर पुलिस की जांच में मंघाम द्वारा कई आईडी बनाए जाने का पता चला है.

 

Back to top button