पूर्व डीजीपी संजय पांडे की मविआ में एंट्री
वर्सोवा से होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी
मुंबई/दि.19 – राज्य के पुलिस महासंचालक रह चुके मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे अब राज्य की महाविकास आघाडी में प्रवेश करने जा रहे है. साथ ही वे आगामी विधानसभा चुनाव में वर्सोवा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी भी हो सकते है, ऐसी जानकारी सामने आयी है.
बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे अपने सेवाकाल के दौरान कई विवादों में भी फंसे रहे. सितंबर 2022 में उन्हें नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के कर्मचारी की फोन टैपिंग से संंबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके साथ ही संजय पांडे द्वारा पुलिस महासंचालक रहते समय मुंबई के तत्कालीन पुलिस आयुक्त परमबिरसिंह पर तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों को पीछे लेने हेतु दबाव डालने का आरोप भी लगा था. वहीं सेवा निवृत्त होने के बाद पूर्व पुलिस अधिकारी संजय पांडे ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखते हुए चुनाव लडने की घोषणा की थी और अब वे कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करते हुए मविआ का हिस्सा बनने जा रहे है.